WATCH

Yatri Doctor कौन है? Pakistani Spy Jyoti Malhotra से क्या था Connection? जानें | Navankur Chaudhary

Published On:May 19, 2025 | Duration: 4 min, 05 sec

[ssba]

Yatri Doctor Navankur Chaudhary: 'यात्री डॉक्टर' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले नवांकुर चौधरी को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस शुरू हो गई है. दरअसल, उनकी एक तस्वीर हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ वायरल हो रही है और जैसा कि आप जानते हैं ज्योति पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है. ऐसे में यात्री डॉक्टर यानी नवांकुर चौधरी को भी ट्रोल किया जा रहा है. उनपर पाकिस्तान से जुड़ाव और ISI के लिए जासूसी करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये ‘यात्री डॉक्टर’? और क्या वाकई ISI से उनका कोई संबंध है?