WATCH
West Bengal के Bardhaman में भीषण सड़क हादसा, खड़े Truck में जा घुसी Bus; 35 घायल | BREAKING
Published On:August 15, 2025 | Duration: 2 min, 57 sec
[ssba]West Bengal BREAKING: पश्चिम बंगाल के बर्धमान में 15 अगस्त को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 35 लोग घायल हैं. सभी घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्वी बर्धमान के पुलिस अधीक्षक संयुक्त दास ने इसकी पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब यात्रियों से भरी हुई एक बस रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. #WestBengal #accident #breakingnews #Bardhaman