WATCH
Weather Update: Assam में बाढ़ का कहर, Chhattisgarh में आफत की बरसात, Delhi में यमुना खतरे का पार
Published On:August 28, 2025 | Duration: 10 min, 10 sec
[ssba]Weather Update: Assam से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, इन दिनों हो रही भीषण बारिश की वजह से भयानक तबाही मची है. दोनों ही जगहों के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. जम्मू- कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबी नदी रौद्र रूप दिखा रही है. वहीं मैदानी इलाके भी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. अब मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है... #WeatherUpdate #Monsoon2025 #HeavyRain #FloodAlert #IndiaFloods