WATCH
Uttarkashi Cloudburst: कल्प केदार मंदिर और बड़ा भाई ज़मींदोज़ लेकिन पुजारी कैसे बचे | NDTV India
Published On:August 13, 2025 | Duration: 6 min, 57 sec
[ssba]Uttarkashi Cloudburst: कल्प केदार मंदिर के मुख्य पुजारी अमित नेगी दोहरे दुःख से बदहवास हैं..सबसे बड़ा दुःख कल्प केदार मंदिर के ज़मींदोज़ होने का है दूसरा अपने बड़े भाई सुमित को खोने का…अमित नेगी सांसारिक दुनिया से दूर कल्प केदार की सेवा के लिए दिन रात मंदिर में ही रहते थे लेकिन त्रासदी से कुछ मिनट पहले ऐसा क्या हुआ कि वो मंदिर से बाहर आए…उनसे बात कि हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला ने