WATCH
UP News: यूपी की ये University है फर्जीवाड़े का अड्डा, चेयरमैन समेत 11 गिरफ्तार | BREAKING
Published On:May 21, 2025 | Duration: 3 min, 04 sec
[ssba]UP News: यूपी में हापुड़ के मोनाड यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द की जा सकती है। जिला प्रशासन ने सरकार को रिपोर्ट भेजकर इसकी सिफारिश की है. 6 हजार छात्रों वाला हापुड़ का मोनाड यूनिवर्सिटी बंद हो सकता है. हापुड़ के डीएम अभिषेक पांडेय ने सरकार से इसकी सिफारिश की है. यूपी एसटीएफ ने शनिवार को यूनिवर्सिटी में छापा मारकर 1421 फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट बरामद किए थे. यहां से ब्लैंक मार्कशीट भी बरामद की गई थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विजेंद्र सिंह समेत 11 लोगों को जेल भेज दिया गया था.