WATCH
UP Board Topper 2023: प्रियांशी सोनी बनीं 10वीं टॉपर, 12वीं में शुभ चपरा ने किया टॉप
Published On:April 25, 2023 | Duration: 1 min, 18 sec
[ssba]यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 89.78 रहा है.जबकि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज 75.52 रहा है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की टॉपर सीतापुर की प्रियांशी सोनी रही हैं.तो वहीं, शुभ छपरा ने यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम 2023 में रैंक 1 हासिल किया है.