WATCH
Tsunami Prediction आएगी ऐसी सुनामी जो पहले कभी ना देखी होगी, जानें क्या है Ryo Tatsuki की भविष्यवाणी
Published On:May 21, 2025 | Duration: 3 min, 55 sec
[ssba]Japan Tsunami Prediction जापानी बाबा वेंगा कही जाने वाली रयो ने प्रेडिक्ट किया की जापान में इस साल जुलाई में एक ऐसी आपदा आने वाली है जो कभी किसी ने नहीं देखी होगी..उनका दावा है कि जापान में एक भयानक सुनामी आएगी जो भारी तबाही का कारण बनेगी.. जापान और फिलीपिंस के बीच समुद्र में एक दरार पैदा होगी जिसमें से ये सुनामी निकलेगी..इस दौरान समुद्र उबलने लगेगा और ऊंची लहरें उठने लगेंगी, ये लहरें 2011 की तोहोकू सुनामी से भी तीन गुना ऊंची होंगी..इस कदर की मानो समुद्र के नीचे कई ज्वालामुखी फटा हो या कोई भयानक भूकंप आया हो..ये एक ऐसी प्राकृतिक आपदा होगी जो भयंकर तबाही का कारण बनेगी...