WATCH
Sonia Gandhi पर वार, Rahul Gandhi पर पलटवार...अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Published On:August 13, 2025 | Duration: 20 min, 08 sec
[ssba]Bihar SIR Controversy: वोटर लिस्ट और वोट चोरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सोनिया गांधी देश की नागरिकता लेने से पहले वोटर बन गई थीं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सोनिया गांधी का नाम 1980 में वोटर लिस्ट में शामिल हुआ और उन्हें नागरिकता 1983 में मिली.