WATCH
Sehat ki pathshala, Ep 5: यूटीआई के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, आहार, परहेज और UTI के लिए योगासन
Published On:July 7, 2023 | Duration: 8 min, 58 sec
[ssba]यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा महिलाओं को होता है. लेकिन बता दें कि यह इंफेक्शन पुरुषों और बच्चों को भी समान रूप से प्रभावित कर सकता है. ऐसे में इससे बचना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है. कुछ मामलों में तो यह संक्रमण, फंगस और कई बड़ी बीमारियों को जन्म भी दे सकता है. ऐसे में यूरिन में जलन होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए, हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यूटीआई यानी कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होता कैसे है? इसके कारण क्या है? तो चलिए सेहत की पाठशाला में आज जानते हैं यूटीआई के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार और परहेज के बारे में.