WATCH

Sanjay Raut को Sharad Pawar ने क्यों लगाई फटकार | Operation Sindoor | Do Dooni Chaar

Published On:May 20, 2025 | Duration: 7 min, 31 sec

[ssba]

Operation Sindoor को लेकर विदेश दौरे पर जाने वाले सर्व पार्टी प्रतिनिधि मंडल पर सवाल उठाने वाले उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद संजय राऊत को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने लताड़ा है। कल संजय राऊत ने सामना अखबार के संपादकीय में इस प्रतिनिधि मंडल को बारात बताया था और इनको भेजे जाने का विरोध किया था. शरद पवार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार रखते समय स्थानीय पार्टियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। पवार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश की छवि और हित सर्वोपरि होते हैं इसलिए इस तरह के मामलों में स्थानीय राजनीति को शामिल करना उचित नहीं