WATCH

Russia Ukraine War को लेकर NATO ने 3 देशों को दी चेतावनी | Breaking News | India | China | Brazil

Published On:July 16, 2025 | Duration: 3 min, 15 sec

[ssba]

Russia Ukraine War: नाटो के महासचिव मार्क रुटे ने बुधवार, 15 जुलाई को चेतावनी दी कि अगर ब्राजील, चीन और भारत जैसे देश रूस के साथ अपना व्यापार करना जारी रखते हैं तो उन पर भी आर्थिक प्रतिबंध (सेकेंडरी सैंक्शंस के रूप में) लगाए जा सकते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ही यूक्रेन के लिए नाटो के माध्यम से नए हथियारों की घोषणा की थी और साथ में 50 दिनों में शांति समझौता नहीं होने की स्थिति में रूस से सामान खरीदने वाले देशों पर 100% के सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी. ट्रंप के इस ऐलान के अगले दिन नाटो महासचिव अमेरिकी कांग्रेस में सीनेटरों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे और यहीं पर उन्होंने ब्राजील, चीन और भारत जैसे देशों को यह धमकी दी. #RussiaUkrainewar #Putin #Zelenskyy #PMModi #XiJinping #Brazil #trump #Russia #UkraineWar #breakingnews #russiaukraineconflict #DonaldTrump #news