WATCH
Russia Ukraine War: 2 घंटे बातचीत में Vladimir Putin से क्या-कुछ बोले Donald Trump? | Ceasefire
Published On:May 20, 2025 | Duration: 3 min, 58 sec
[ssba]Russia Ukraine Ceasefire: रूस और यूक्रेन की जंग (Russia-Ukraine War) को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. हालांकि अब यह उम्मीद बंधने लगी है कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फोन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. यह मैराथन बातचीत करीब दो घंटे तक चली. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर इस बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि यह बहुत बढ़िया बातचीत रही. रूस और यूक्रेन तुरंत युद्ध विराम और उससे भी महत्वपूर्ण बात है कि युद्ध के अंत के लिए बातचीत शुरू करेंगे.