WATCH
Rajnandgaon के इस गांव में हर महीने 'सीताओं' की अग्निपरीक्षा ! क्या 'स्त्री' होना पाप है?
Published On:May 19, 2025 | Duration: 5 min, 07 sec
[ssba]Rajnandgaon News: भारत एक तरफ चांद और मंगल तक पहुंच गया वहीं दूसरी तरफ इसी देश में कई स्त्रियां जमीन पर अग्निपरीक्षा देने को मजबूर हैं. मतलब जिस युग में विज्ञान अपने चमत्कारों से रोज नए आयाम गढ़ रहा है वहीं हमारे देश में खासकर गांवों में महिलाओं को अभी भी अंधविश्वास का सामना करना पड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं राजनांदगांव के गौटियाटोला गांव की...यहां हर महीने महावारी के दिनों में महिलाओं को अकेलेपन का शिकार होना पड़ता है. इतना अकेलापन की बेटी मां के कमरे में नहीं जा सकती. रसोई घर से लेकर उसका अपना कमरा भी उसके लिए अछूत हो जाता है. यानी यहां हर महीने सीताओं को अग्नि में जलने को नहीं कहा जाता बल्कि अकेलेपन में गलने के लिए छोड़ दिया जाता है.