WATCH
PM Modi Oath Ceremony: जानिए PM Modi के Oath Taking Ceremony में कौन ख़ास मेहमान होंगे शामिल
Published On:June 7, 2024 | Duration: 2 min, 08 sec
[ssba]PM Modi 2024 Oath Taking Ceremony: PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे । 9 जून को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में खास मेहमान बुलाए गए हैं । इनमें Central Vista Project में जो काम करने वाले मजदूर है उन्हें बुलाया गया है । वंदे भारत (Vande Bharat) और Metro में काम कर रहे Railway के कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया जाए. Transgenders स्वच्छता कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया जा रहा है.