WATCH
Pakistani Trap में क्या फंस गए Donald Trump? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Published On:August 13, 2025 | Duration: 6 min, 43 sec
[ssba]पाकिस्तान कहता है कि वो खुद आतंकवाद का सताया है...लेकिन दूसरी तरफ बॉर्डर से आतंकियों की घुसपैठ करवाता है...आज भी इसी तरह की कोशिश कहुई...नॉर्थ कश्मीर के उरी सेक्टर में LOC के पास पाकिस्तान की घुसपैठ की साजिश नाकाम कर दी गई...पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम..आतंकियों की घुसपैठ करा रही थी..लेकिन जवान अलर्ट थे..हालांकि इस दौरान गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया...लेकिन शायद अमेरिका को पाकिस्तान की ये हरकतें दिखाई नहीं देती...वो तो अब पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करना वाला देश बताने में लग गया है...अमेरिका ने इस्लामाबाद में टेररिज्म से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ ज्वाइंट डिक्लेरेशन साइन किया...सोचिए ..आतंक को खाद पानी देने वाले देश को ही धर्मात्मा बताने की कोशिश हो रही है,...सवाल है क्यों..अमेरिका ये सब क्यों कर रहा है..क्या राष्ट्रपति ट्रंप...पाकिस्तान के ट्रैप में फंस चुके हैं ?