WATCH
Pakistan Spy News: भारत में आस्तीन के सांपों से कैसी-कैसी जानकारी लेता था PAK? | Operation Sindoor
Published On:May 20, 2025 | Duration: 2 min, 08 sec
[ssba]YouTuber Jyoti Malhotra Latest News : ज्योति मल्होत्रा की कहानी तो आपने सुन ही ली होगी. लेकिन अब ज्योति के अलावा कई दूसरे नाम भी सामने आ गए हैं. जिनपर देश के खिलाफ जासूसी करने के आरोप लगा रहे हैं. ज्योति पर जो आरोप लग रहे हैं, वो बेहद गंभीर आरोप हैं और सही साबित होने पर उम्रकैद की सजा भी हो सकती है. देश के अलग अलग इलाकों से ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनपर जासूसी के आरोप लग रहे हैं. आपको ऐसे सारे आरोपियों के बारे में जानकारी दे देते हैं.