WATCH
Pakistan जिसे समझ रहा था दोस्त उसी ने दिया धोखा, दो तरफा घिरा पाकिस्तान | Bangladesh | TTP
Published On:May 20, 2025 | Duration: 2 min, 59 sec
[ssba]TTP: भारत से पंगा लेने का बाद पाकिस्तान अब चारों तरफ से घिर चुका है एक तरफ घर में पल रहा आतंकवाद और दूसरी तरफ विदेशी कट्टरपंथियों का बढ़ता प्रभाव...अब खबर है कि पड़ोसी बांग्लादेश के नागरिक भी में पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) में जा मिले हैं.. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के कई लोग TTP में शामिल हो गए हैं.. रीसेंटली पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने उत्तरी वजीरिस्तान में 54 आतंकियों को मार गिराया. इनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक भी था उसका नाम था अहमद जोबेर...रिपोर्ट की मानें तो पहले वो सऊदी अरब गया और फिर वहां से अफगानिस्तान पहुंचा और फिर वहां जाकर TTP में शामिल हो गया.. #TTP #TehrikETaliban #Pakistan #Bangladesh #Terrorism