WATCH
Pahalgam Terror Attack से ठीक पहले हुई थी रावलकोट में आतंकियों की एक मीटिंग | Shorts
Published On:April 24, 2025 | Duration: 1 min, 14 sec
[ssba]Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले रावलकोट में आतंकियों की एक मीटिंग हुई थी, जिसका वीडियो सामने आया है. इस मीटिंग में लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्ला समेत कई आतंकी मौजूद थे. जांच एजेंसियों को शक है कि हमले की साजिश Pok से रची गई. इस वीडियो का पहलगाम हमले से क्या कनेक्शन है इसकी जांच की जा रही है.