WATCH
Pahalgam Attack की पीड़ित ने Operation Sindoor पर PM Modi से क्या कहा? | India Air Strikes Pakistan
Published On:May 8, 2025 | Duration: 1 min, 29 sec
[ssba]India Air Strikes Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर पर पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) में जान गंवाने वाले मधुसूदन राव की पत्नी कामाक्षी प्रसन्ना ने कहा, "मैंने सुना कि कल रात ऑपरेशन सिंदूर हुआ, जिसने कई परिवारों का बदला लिया है। हमने अपने पतियों को खो दिया, और ऑपरेशन का नाम ही सब कुछ कह देता है। मैं इस बदले के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं...पहलगाम में परिवारों के साथ जो कुछ भी हुआ, वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए..."