WATCH
'Operation Sindoor केवल स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ है. उसका विकराल रूप अभी बाकी है'
Published On:May 19, 2025 | Duration: 1 min, 03 sec
[ssba]Operation Sindoor: मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि "यदि पाकिस्तान ने फिर से आतंकवादियों का सहारा लिया तो उसका अवश्य ही नाश होगा. याद रहे कि ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ है. उसका विकराल रूप अभी बाकी है."