WATCH
Ola Uber New Rules: महाराष्ट्र में अब राइड कैंसिल की तो लगेगा जुर्माना | NDTV India
Published On:May 21, 2025 | Duration: 3 min, 54 sec
[ssba]महाराष्ट्र में अब किसी ऐप बेस्ड कैब ड्राइवर ने बिना कोई ठोस वजह के राइड कैंसिल की तो उसे 100 रुपये जुर्माना देना होगा. महाराष्ट्र कैबिनेट ने एग्रीगेटर कैब पॉलिसी 2025 को मंजूरी दे दी है. इस पॉलिसी में कैब एग्रीगेटर्स के लिए किरायों के स्ट्रक्चर, राइड कैंसिलेशन और पूलिंग को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं. #ola