WATCH
Odisha Train Accident: ट्रेनों को पटरी से हटाने का काम शुरू
Published On:June 3, 2023 | Duration: 8 min, 23 sec
[ssba]ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार शाम को हुए एक दर्दनाक रेल हादसे में अब तक 288 से लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. वहीं 1091 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. अब पटरियों से मलबे और ट्रेन के डिब्बे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द इस लाइन ट्रेनों का परिचालन शुरु किया जाएगा.