WATCH
Odisha Train Accident: माचिस की डिब्बों की तरह पिचक गई बोगियां, तस्वीरों में समझें कैसे हुआ हादसा
Published On:June 3, 2023 | Duration: 10 min, 47 sec
[ssba]ओडिशा के बालासोर में कल भीषण ट्रेन हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि उसकी तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं. बीती शाम सात बजे इस हादसे की खबर आई. इसके बाद से मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. तस्वरों में समझें ओडिशा रेल हादसा कैसे हुआ.