WATCH
NEWS REEL: Operation Sindoor के बाद दहशत में Pakistan, Army Headquarter करेगा शिफ्ट! | Indian Army
Published On:May 20, 2025 | Duration: 8 min, 36 sec
[ssba]Top Headlines: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वहां की आर्मी अपना हेडक्वार्टर रावलपिंडी से कहीं और शिफ्ट कर सकती है. इसके लिए भारतीय सीमा से रावलपिंडी की कम दूरी को वजह बताया जा रहा है, इसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने कहा कि पाकिस्तान का जनरल हेडक्वार्टर्स भले ही खैबर पख्तूनख्वा शिफ्ट हो जाए. लेकिन वो जहां भी जाएगा भारतीय हथियारों की रेंज में होगा.