WATCH
Mumbai News: बारिश से पहले BMC की तैयारियों वाले दावे जमीनी सच्चाई से क्यों अलग?
Published On:May 19, 2025 | Duration: 25 min, 31 sec
[ssba]Maharashtra News: बारिश से पहले हर साल की तरह इस बार भी बीएमसी ने तैयारियों का दावा किया है। नालों की सफाई की जा रही है, गंदगी रोकने के लिए ट्रैश बूम लगाए जा रहे हैं, लेकिन पिछले अनुभव यही कहते हैं कि ज़मीनी हकीकत दावों से अलग होती है। हर बार की तरह इस बार भी सवाल यही है क्या वाकई इन तैयारियों से मुंबई को मुश्किलों से राहत मिलेगी? इसी सवाल की पड़ताल करती सुजाता द्विवेदी की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए।