WATCH
Mumbai Monorail Breakdown: मुंबई मोनोरेल में करीब 400 यात्री फंसे, 200 यात्री निकाले गए
Published On:August 19, 2025 | Duration: 2 min, 00 sec
[ssba]मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एक मोनोरेल पुल के ऊपर अटक गई. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली यह ट्रेन कई घंटे से फंसी हुई है. दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां क्रेन की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं.