WATCH
Maharashtra: Meat Ban और Stray Dogs के मुद्दे पर कैसे Rahul Gandhi और Varun Gandhi साथ हैं
Published On:August 13, 2025 | Duration: 16 min, 15 sec
[ssba]Maharashtra Meat Ban News: आज आवारा कुत्ते, कबूतर और मीट बैन की खबरें लगातार चर्चा में हैं..आवारा कुत्तों पर दिल्ली-एनसीआर की जनता ज्यादा बात कर रही है..क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इनपर कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है...दूसरी ओर महाराष्ट्र में कबूतरों की चर्चा गर्म है क्योंकि कबूतरों को दाना खिलाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हैं...इसके अलावा महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में 15 अगस्त के दिन मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है..