WATCH
Law For Rich vs Poor: अमीरों की जेब में कानून? Pune Porsche से MLA के बेटे तक | Shubhankar Mishra
Published On:July 16, 2025 | Duration: 9 min, 21 sec
[ssba]Law For Rich vs Poor: क्या हमारे देश में कानून वाकई सबके लिए बराबर है? या यह सिर्फ ताकतवर, अमीर और रसूखदारों के लिए नरम पड़ जाता है? यह वीडियो भारत के न्याय सिस्टम के उसी दोहरे चेहरे को बेनकाब करता है, जहां एक आम आदमी छोटी सी गलती पर जेल जाता है, और एक नेता का बेटा पुलिसवालों को कुचलने के बाद भी खुला घूमता है। पुणे पोर्शे कांड से लेकर मध्य प्रदेश के विधायक के बेटे की गुंडागर्दी तक, हम उन मामलों का विश्लेषण कर रहे हैं जो दिखाते हैं कि कैसे पैसा और पावर कानून को झुका देते हैं। सुप्रीम कोर्ट के जज भी मान चुके हैं कि हमारा सिस्टम अमीरों के पक्ष में झुका हुआ है। तो सवाल यह है कि इस नाइंसाफी का अंत कब होगा? देखिए यह कड़वा सच और जानिए कि कैसे कानून की किताब और हकीकत में जमीन-आसमान का फर्क है। #