WATCH
Kota-Patna Coaching Centres: कई शहरों में सैकड़ों Coaching Institutes, हज़ारों Students, बस पढ़ रहे हैं जैसे तैसे
Published On:July 29, 2024 | Duration: 11 min, 45 sec
[ssba]Delhi Coaching Centre Accident: दिल्ली के हादसे के बाद कोचिंग संस्थानों के लिए देश भर में मशहूर दूसरे शहरों में भी छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए राजस्थान के कोटा में भी हर साल बड़ी तादाद में देश भर से बच्चे आते हैं, कोटा में भी कई जगहों पर बेसमेंट में लाइब्रेरी चल रही हैं। इनमें सुरक्षा के इंतज़ाम कैसे हैं देखिए ये रिपोर्ट.