WATCH
Kishtwar Cloud Burst: तबाही ने अब तक 60 जानें, मुश्किलों के बीच Rescue जारी Jammu kashmir
Published On:August 15, 2025 | Duration: 6 min, 18 sec
[ssba]Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से प्रभावित चशोती गांव में राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. सेना के 300 जवान राहत और बचान कार्य में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार इस आपदा में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 160 से ज़्यादा लोगों को बचाया गया है. जम्मू में तैनात सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘‘किश्तवाड़ के चशोती गांव में बादल फटने के बाद व्हाइट नाइट कोर के सैनिक राहत और बचाव कार्यों में के लिए तेजी से मोर्चा संभाला.'' उन्होंने बताया कि पहली कोशिश लोगों की जान बचाना और जीवित बचे लोगों की सहायता करना एवं लापता लोगों की तलाश करना है. #KishtwarCloudburst #MachailMataYatra #KishtwarFlood #CloudburstIndia #JammuKashmirNews #NaturalDisaster #BreakingNewsIndia #KudratKaKahar #IndianNews #monsoondisaster