WATCH
Justin Trudeau Resigns: Immigration, Job... ट्रूडो के जाने से क्यों डर रहे कनाडा गए भारतीय?
Published On:January 8, 2025 | Duration: 5 min, 19 sec
[ssba]Justin Trudeau Resigns: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. ट्रूडो के लिबरल पार्टी के नेता और देश के मुखिया का पद छोड़ने के बाद कनाडा जाकर बसे भारतीयों और भारतीय मूल के लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीते कुछ सालों में भारत को लेकर ट्रूडो का नजरिया बदला-बदला हुआ था. खालिस्तानी मुद्दे को लेकर एक तरफ वो भारत के खिलाफ बयान दे रहे थे. वहीं, इमिग्रेशन पॉलिसी में बड़े बदलाव की बात भी कर रहे थे. इसका सीधा असर भारतीयों पर पड़ा.