WATCH
Israel-Iran Conflict | इजरायल को कैसे घेर रहा ईरान? | Hum Log | NDTV India
Published On:August 4, 2024 | Duration: 46 min, 43 sec
[ssba]Iran Israel Conflict Update: हर बीतते दिन के साथ पश्चिम एशिया भीषण युद्ध की आग की ओर बढ़ता जा रहा है. रविवार को हिज्बुल्लाह ने लेबनान से इजरायल के उत्तरी इलाके पर फिर रॉकेटों से हमला किया तो इजरायल के दक्षिण इलाके के शहर एश्केलॉन और अशदोद पर गाजा पट्टी की तरफ से हमला किया गया. इसके पीछे फिलिस्तीन रेसिस्टेंस का हाथ बताया गया. हालांकि, इन हमलों को इजरायल के आयरन डोम मिसाइलों ने नाकाम कर दिया, लेकिन ये पैटर्न बता रहा है कि कैसे इजरायल पर एक साथ अलग-अलग मोर्चों से हमले की कोशिश हो रही है. तेल अवीव में चाकूबाजी की वारदात हुई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन घायल हुए. हमलावर को मार दिया गया. बताया गया कि वह वेस्ट बैंक से आया था.