WATCH
IndiGo Delhi-Srinagar Flight: गिर रहे थे ओले, तूफ़ान में फंसा विमान..फिर क्या हुआ? | Khabar Viral Hai
Published On:May 24, 2025 | Duration: 11 min, 36 sec
[ssba]IndiGo Delhi-Srinagar Flight: पाकिस्तान की नापाक हरकत फिर से सामने आई है. बुधवार को श्रीनगर में जिस इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, उसके पायलट ने आपात स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी. लेकिन पाकिस्तान ने आपात स्थिति होने के बाद भी भारतीय हवाई जहाज को पाक के एयरस्पेस यूज करने की इजाजत नहीं थी. जिस फ्लाइट के साथ यह कहानी हुई, उसमें 227 यात्री सवार थे. हालांकि पायलट ने सूझबूझ से श्रीनगर में इस फ्लाइट की सफलतापूर्वक इमरजेंसी लैंडिंग करवाई.