WATCH
Indian Train Coach Types: Red Train और Blue Train में अंतर, दोनों में से कौन सी ज्यादा सेफ? | IRCTC
Published On:August 30, 2024 | Duration: 3 min, 23 sec
[ssba]Difference Between ICF & LHB Coach: देश के आम आदमी की लाइफलाइन अगर भारतीय रेल (Indian Railways) को कहा जाए तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हजारों किमी का सफर करने वाली इन ट्रेनों में रोजाना करीब दो करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं. इसी सफर के दौरान हमें कई तरह की ट्रेन देखने को मिलती हैं, इनमें से अक्सर हमारी नजरें नीले रंग और लाल रंग की ट्रेन पर टिक जाती हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर इन दोनों ट्रेनों में अंतर क्या होता. तो आइए जानते हैं.
