WATCH
India में Russian Diplomat Roman Babushkin ने Delhi में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हिंदी बोलकर चौंकाया
Published On:August 21, 2025 | Duration: 1 min, 42 sec
[ssba]Russian Diplomat Press Conference in Hindi: दिल्ली में रूस के प्रभारी राजदूत रोमन बाबुश्किन ने बुधवार को हिंदी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस. कहा- आइए श्रीगणेश करते हैं.... बाबुश्किन ने कहा, "भारत को तेल आपूर्ति जारी रखने के लिए रूस के पास एक बहुत ही विशेष व्यवस्था है।" उन्होंने आगे कहा कि रूस से भारत का कच्चे तेल का आयात उसी स्तर पर बना रहेगा। उन्होंने सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट में भी सहयोग का जिक्र किया. #RussianDiplomatinDelhi #RussianDiplomatPressConference #IndiaRussiaRelations #SJaishankarRussiaVisit #DonaldTrump #SJaishankar #IndianForeignPolicy #USSanctions