WATCH

India-Pakistan Tension: Munir के बाद Shehbaz...आई जंग वाली आवाज़! | Kachehri With Shubhankar Mishra

Published On:August 13, 2025 | Duration: 8 min, 22 sec

[ssba]

India-Pakistan Tension: झूठ... मक्कारी... और धोखा... ये पाकिस्तान की पहचान हैं... लेकिन पहलगाम में नरसंहार करवाने की... भारत ने उसे ऐसी सजा दी है कि वो चोट को भूल नहीं पा रहा... बड़ी मुश्किल से तो यहां वहां से कर्जा जोड़कर फाइटर जेट खरीदे थे... उनमें से भी पांच तबाह हो गए... उसे सिंधु का पानी बंद होने का भी डर सता रहा है... पाकिस्तान एक साथ इतनी मुसीबतों में घिरा है कि अब उसे बाहर निकलने का कोई रास्ता सूझ नहीं रहा... इसीलिए वहां के नेता भारत को जंग वाली गीदड़भभकी दे रहे हैं... पहले आसिम मुनीर ने कहा कि भारत से जंग में अगर पाकिस्तान को खतरा दिखा... तो वो एटम बम से आधी दुनिया तबाह कर देंगे... इस बयान पर शर्मिंदा होने की जगह... वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी सिंधु के पानी का नाम लेकर युद्ध वाली गीदड़भभकी दे रहे हैं... सवाल ये है कि बात सिर्फ गीदड़भभकियों तक रहेगी... या पाकिस्तान सिंधु के नाम पर वाकई हिमाकत करने वाला है?