WATCH

India ने F-16 गिराये, US ने मुहर लगाई! Operation Sindoor पर WORLD EXCLUSIVE Report | Kachehri

Published On:August 13, 2025 | Duration: 7 min, 11 sec

[ssba]

भारत इस साल 15 अगस्त को उन्यासीवें स्वतंत्रता दिवस मनाएगा..तैयारियां जोरों शोर पर है...हर घर तिरंगा अभियान जारी है...लाखों लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं...क्योंकि तिरंगा है..तो देश की आन बान और शान है...ये सेना के शौर्य का..बलिदान का समृद्धि का प्रतीक है...और यही शौर्य, ऑपरेशन सिंदूर में भी दिखाई दिया था..जब हमारी सेना ने, हमारे मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हवाई हमलों को बुरी तरह नाकाम किया गया..और उसके लड़ाकू विमान मार गिराए गए..इसी को लेकर अब अमेरिका का खामोशी भरा कबूलनामा सामने आया है...NDTV की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट है...