WATCH
India China Relation: चीनी विदेश मंत्री Wang Yi का स्वागत करते हुए S Jaishnakar ने कही बड़ी बात
Published On:August 19, 2025 | Duration: 4 min, 48 sec
[ssba]India China Relations: चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को भारत पहुंच गए और उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ मुलाकात भी की. यी, दो दिवसीय दौर के लिए भारत आए हैं. मंगलवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा उनकी एक मीटिंग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से भी होनी है.