WATCH
India Bangladesh News: North East के लिए नया रास्ता! Bangladesh को करारा जवाब
Published On:May 19, 2025 | Duration: 17 min, 55 sec
[ssba]India Bangladesh News: एक ऐसे समय जब पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेवर बदले हुए हैं और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में वहां की अंतरिम सरकार पाकिस्तान और चीन के साथ क़रीबी बढ़ाकर भारत को चुनौती दे रही है. ऐसे में देश के उत्तर पूर्वी इलाकों तक पहुंच को और बेहतर करने की कोशिशें सरकार ने तेज़ कर दी हैं. अभी चिकन नेक कहे जाने वाले सिलिगुड़ी कोरिडोर से उत्तर पूर्वी राज्यों तक पहुंचने का ज़मीनी रास्ता है जो 20 से 22 किलोमीटर चौड़ा है. भारत के लिए ये इलाका सामरिक लिहाज़ से काफ़ी अहम है.