WATCH
Himachal Earthquake: Chamba में सुबह-सुबह कांपी धरती, जमीन से 10KM नीचे था केंद्र | BREAKING
Published On:August 20, 2025 | Duration: 0 min, 46 sec
[ssba]Himachal Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार तड़के करीब एक घंटे में दो बार भूकंप महसूस किया गया. चंबा में बुधवार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर पहला भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई. वहीं दूसरा भूकंप 4 बजकर के 39 मिनट पर आया. यह पिछले भूकंप की तुलना में तेज था और इसकी तीव्रता 4.0 रही. इसके अलावा एक अन्य भूकंप पाकिस्तान में भी रिकॉर्ड किया गया है. | Himachal Pradesh | Himachal Cloudburst | Weather