WATCH
Himachal Cloudburst: बादल फटने से Shimla-Kullu में Flash Flood, सामने आईं दहलाने वाली तस्वीरें |NDTV
Published On:August 14, 2025 | Duration: 4 min, 22 sec
[ssba]Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आने की ताजा घटनाओं के बाद शिमला और लाहौल एवं स्पीति जिलों में कई पुल बह गए जबकि दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 300 से अधिक सड़कें यातायात के लिए बंद करनी पड़ी हैं. गानवी घाटी में ताजा बाढ़ में एक पुलिस चौकी बह गई, जबकि शिमला जिले में भारी बारिश के बाद एक बस स्टैंड और आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. दो पुल बह जाने से जिले की कूट और क्याव पंचायतों का संपर्क कट गया है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. #Himachal #HimachlPradesh #Kullu #Shimla #TopNews #Cloudburst