WATCH
Heart Attack: अचानक हार्ट अटैक से मौतें क्यों? | Shubhankar Mishra | NDTV India
Published On:July 16, 2025 | Duration: 1 min, 18 sec
[ssba]Kachehri With Shubhankar Mishra: हमारे देश में आजकल ऐसी खबरें आम हो गई हैं, जिनमें लोगों को नाचते-गाते, खेलते-कूदते या Gym में Exercise करते हुए साइलेंट हार्ट अटैक आता है और उस शख्स की मौत हो जाती है। जब हमने गूगल पर ऐसी खबरों को सर्च किया तो सिर्फ पिछले एक साल में ऐसे 158 मामले मिले, जिनमें अचानक हार्ट अटैक आने से लोगों की जान गई। ऐसी मौतें देखकर डर भी लगता है और जब ये पता चलता है कि मरने वाले व्यक्ति को दिल की कोई बीमारी नहीं थी तो घबराहट और बढ़ जाती है।