WATCH
GST Reform BREAKING: आम आदमी को बड़ा तोहफा, GST की 12% और 28% Tax Slab होगी खत्म, मंत्रिसमूह की मुहर
Published On:August 21, 2025 | Duration: 3 min, 21 sec
[ssba]GST Reform BREAKING: जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) की अध्यक्षता में बनी जीएसटी दरों पर मंत्री समूह (GoM) ने केंद्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव के तहत मौजूदा चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) खत्म करके इसे सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% में बदलने पर मुहर लग गई है. #GST #TaxSlab #breakingnews