WATCH
Ghaziabad के School में 'टीका' पर बवाल! हिंदू संगठन ने घुसकर किया जमकर हंगामा | Uttar Pradesh
Published On:August 13, 2025 | Duration: 2 min, 08 sec
[ssba]Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक छात्रा को टीका लगाकर कॉलेज न आने को कहने पर हंगामा हो गया...हिंदू संगठन के 50 से 60 लोग राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अंदर घुसे और जमकर हंगामा किया...करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा चलता रहा...जब पुलिस वहां पहुंची तब जाकर संगठन के लोग वापस गए...स्कूल प्रशासन के मुताबिक करीब हफ्ते भर पहले साइंस टीचर ने छात्रा से कहा था कि वो पढ़ाई पर ध्यान दे, टीका लगाने से कुछ नहीं होगा. वहीं छात्रा का आरोप है कि टीचर माथे पर लगा टीका मिटा देती है और हाथ में बंधा कलावा भी काट देती है. इसी बात को लेकर ये सारा विवाद खड़ा हुआ...