WATCH
Fatehpur Maqbara: हमारी हालत के लिए सिर्फ हिंदूवादी संगठन ही नहीं, सपा भी.. क्या बोला मुस्लिम समाज?
Published On:August 13, 2025 | Duration: 4 min, 17 sec
[ssba]Fatehpur Maqbara Controversy: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकबरे को लेकर सोमवार को हुए विवाद के बाद मुस्लिम समाज में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है. मुस्लिम समाज के कुछ लोग कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं तो कुछ लोग राजनीतिक दलों पर गुस्सा निकाल रहे हैं. फतेहपुर के जिस रेडाइया इलाक़े में विवादित मकबरा स्थित है, वहां आसपास रहने वाले मुस्लिमों ने एनडीटीवी से बात की. एक प्रत्यक्षदर्शी युवक ने सोमवार की घटना के बारे में बताया कि हमारी पीढ़ियों की विरासत बचाने के लिए किसी भी हद तक जायेंगे. उसने कहा कि मुसलमान किसी से डरता नहीं है. इसके लिए वह कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं. #Fatehpur #Maqbara #UPNews #YogiAdityantah देखें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट: