WATCH
Fake Beauty Products बेचने वाली Influencer Sandeepa Virk Money Laundering केस में गिरफ्तार|ED| Hyboo
Published On:August 13, 2025 | Duration: 5 min, 15 sec
[ssba]Sandeepa Virk Arrested by ED: केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने नकली ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. महिला सोशल मीडिया इन्फ्लूएनसर है. इंस्टाग्राम पर उसके 1.2 मिलियन फॉलोवर है. उसका रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के पूर्व डायरेक्टर से भी कनेक्शन है. दरअसल दिल्ली और मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. ये पूरी कार्रवाई PMLA के तहत चल रही जांच का हिस्सा है. मामला है संदीपा विर्क और उनके साथियों का, जिन पर आरोप है कि इन्होंने झूठे वादों और फर्जी सौदों के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए.