WATCH
Durg School Incident: राधे-राधे' कहने पर नर्सरी की बच्ची को पीटा, मचा हड़कंप | Mother Teresa School_
Published On:August 2, 2025 | Duration: 2 min, 01 sec
[ssba]छत्तीसगढ़ के दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम बागडूमर में बुधवार को प्राइवेट स्कूल की नर्सरी कक्षा की एक बच्ची ने राधे-राधे बोल दिया। आरोप है कि इसके बाद स्कूल की महिला प्रिंसिपल इला ईवन कोलविन के द्वारा बच्ची के दोनों कलाई पर मारा, इतना ही नहीं बच्ची के मुंह पर टेप भी चिपका दिया था।