WATCH
Donald Trump Saudi Arabia Visit: ट्रंप का बड़ा फैसला, Syria से प्रतिबंध हटाएगा America | BREAKING
Published On:May 14, 2025 | Duration: 3 min, 11 sec
[ssba]Donald Trump Saudi Arabia Visit: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए सीरिया (Syria) पर लगे प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया है। सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे ट्रंप ने मंगलवार को ये ऐलान किया है. सीरिया के नए नेतृत्व के साथ अमेरिका के संबंधों को सामान्य करने की दिशा में ये ट्रंप का ये बड़ा कदम है। रियाद में यूएस-सऊदी निवेश मंच पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीरिया से सैंक्शन हटाने का फैसला सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ चर्चा के बाद लिया है। ट्रंप आज सीरिया के अंतरिम प्रेसीडेंट अहमद अल शारा से साउदी में मुलाकात भी करने जा रहे हैं.