WATCH

Delhi Rain: दिल्ली से Gurugram जाने वाले लोग Dhaula Kuan के ट्रैफिक पर फंसे..NCR Traffic Jam

Published On:August 14, 2025 | Duration: 3 min, 49 sec

[ssba]

Delhi Rain: दिल्ली की सिविक इंफ्रास्ट्रक्चर के हालात कितने अच्छे हैं उसका उदाहरण है धौला कुआं पर लगा ट्रैफिक जाम. दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोग 4 घंटे से जाम में फंसे है. शाहदरा से राजस्थान से निकले एक परिवार दिल्ली की बारिश के कारण 4 घंटे में शाहदरा से धौला कुआं पहुंच पाया, वही एक यात्री जो ऑफिस गुरुग्राम जा रहे है उन्हें 3 घंटे हो गए ट्रैफिक में फंसे हुए. रस्ते में ही आर्फिस की मीटिंग भी हो गई, अब ऑफिस ने बोल दिया कि घर चले जाओ. ऐसे और भी लोग है जो ट्रैफिक जाम में फंसे हुए है लेकिन एक भी ट्रैफिक जवान नहीं दिखा.