WATCH

Delhi में ड्रग्स के हॉट स्पॉट से NDTV की Ground Report, खुलेआम होती है नशे की ब्रिकी | NDTV India

Published On:May 24, 2025 | Duration: 17 min, 43 sec

[ssba]

Drugs Hot Spot in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली, जहां रोजी-रोटी की तलाश में अलग-अलग राज्यों से आए लाखों लोग रहते हैं. यूं तो दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली में अलग-अलग कोनों में ड्रग्स माफियाओं के ऐसे सिंडिकेट हैं, जो पुलिस की सख्ती के बावजूद खुलेआम नशे की लंका चला रहे हैं. दिल्ली में कम से कम ड्रग्स के 64 ऐसे हॉट स्पॉट बताए जाते हैं, जहां से ड्रग्स की खुलेआम बिक्री होती है. ऐसा नहीं कि दिल्ली पुलिस इससे बेख़बर है. उसने इनके खिलाफ ऑपरेशन लंका चला रखा है. इसके नतीजे भी दिखने लगे हैं. लेकिन ये सच है कि दिल्ली में पांव पसारते ड्रग्स के इस ख़तरे से निबटना अब तक एक चुनौती बना हुआ है. #DelhiDrugsMafia #DrugsInDelhi #DelhiCrime #DrugsHotSpot #DelhiPolice